प्रिय दर्शकों ,नमस्कार एक बार उपस्थित हूँ| आप सबके सन्मुख ( वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार) कार्यक्रम अच्छा लगा हो तो लाईक,शेयर और कमेंट जरुर करें और हां हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें साथ ही घंटी के निशान को दबाना न भूलें जिससे हमारा वीडियो सबसे पहले आप तक पहुंचे।
वास्तुह मे मुख्य द्वार का बहुत महत्वह होता है क्योहकि यही से हमारा घर मे और निगमन होता है उसी प्रकार सकारात्मईक और नाकारात्मeक उर्जा ( Positive and Negative Energy) का भी संचार होता है इसलिए मुख्यर द्वार का सही होना या उसे सही करना बहुत आवश्याक है । तो आईये जानते है उसका विश्लेषण और उपाय ।
किसी भी घर में प्रवेश द्वार का विशेष महत्व होता है। प्रवेश द्वार की स्थिति वास्तु सम्मत होती है तो उसमें रहने वालों का स्वास्थ्य, समृद्धि सब कुछ ठीक रहता है और अगर यह गलत हो तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। तो क्यों न वास्तु का खयाल रख कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।
Devi essere membro di Associazione intermediari specialisti del credito (A.I.S.C.) per aggiungere commenti!
Partecipa a Associazione intermediari specialisti del credito (A.I.S.C.)